Himachal Pradesh - General Knowledge (H.P.-GK)
Important multiple choice questions [MCQ]
PDF Given below
Series-B
Exam studies:- इस पोस्ट में हिमाचल प्रदेश के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध कराया गया है। यह सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे - UPSC, SSC, HPSSSB, HPPSC, Bank, Railway, RPSC, Himachal police, and other state Police, , SI, Constable, Patwari, Gramsewak, और अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी और महत्वपूर्ण है। हम इसमे आप को A से Z तक की सिरीज़ के सभी हिमाचल प्रदेश के महत्वपूर्ण प्रशन अपलोड किए जयीगेI यह सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए की दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं।
For 1 to 20 questions or series -A, click here
H.P. GK Series-B |
21:
आलसु मत्स्य
प्रजनन केंद्र
हिमाचल प्रदेश
के किस
जिले में
स्थित है?
(a) मंडी
(b) सोलन
(c) बिलासपुर
(d) कांगड़ा
Answer : (a) मंडी
22: हिमाचल प्रदेश
के किस
जलाशय में
मछली का सर्वाधिक उत्पादन होता है?
(a) पोंग बाँध
(b) गोविंदसागर
(c) बजोरा
(d) स्लापर
Answer : (b) गोविंदसागर
23: निम्न में
से किस
फल के पोधे में
सकैब रोग
विशेष रूप
से पाया
जाता है?
(a) आडू
(b) खुमानी
(c) सेब
(d) संतरे
Answer : (c) सेब
24: शिमला के बाद किस
जिले में
सेब उत्पादन में दूसरा
स्थान है?
(a) किन्नोर
(b) चम्बा
(c) सिरमौर
(d) कुल्लू
Answer : (d) कुल्लू
25: भेड़-बकरी
का व्यवसाय किस क्षेत्र में अधिक
लोकप्रिय है?
(a) भरमोर
(b) सिरमोर
(c) कुल्लू
(d) लाहोल-स्पीती
Answer : (a) भरमोर
26: हिमाचल प्रदेश
में किस
फसल के अंतर्गत सबसे
अधिक भूमि
काम में
लाइ जाती
है?
(a) गेहु
(b) धान
(c) मक्की
(d) बाजरा
Answer : (a) गेहु
27: हिमाचल प्रदेश में कुल कृषि योग्य भूमि का कितना प्रतिशत भाग वर्षा पर निर्भर करता है?
(a) 50%
(b) 70%
(c) 60%
(d) 80 %
Answer : (d) 80 %
28: पर्पल टॉप, व्हाईट ग्लोब, पूसा चन्द्रिमा और पूसा स्वर्णिमा प्रदेश में पाई जाने वाली किस सब्जी की किस्मे है?
(a) शलगम
(b) फूलगोभी
(c) मटर
(d) गाजर
Answer: (a) शलगम
29: सोलन में राष्ट्रीय खुम्ब अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) 1972-73
(b) 1993-94
(c) 1982-83
(d) 1961-62
Answer : (c) 1982-83
30: हिमाचल प्रदेश में 1984 में जैतून विकास परियोजना की शुरुआत किस देश की सहायता से की गई थी?
(a)
अमिरेका
(b) इटली
(c) रूस
(d) जापान
Answer : (b) इटली
31: कुल्लू जिले में स्थित ग्रेट हिमालयन राष्ट्रीय उद्यान की समुन्द्रतल से ओसत ऊंचाई कितनी है?
(a) 3200 मीटर
(b) 2500 मीटर
(c) 4100 मीटर
(d) 2100 मीटर
Answer : (b) 2500 मीटर
32:प्रदेश का चैल वन्यजीव विहार कितने क्षेत्र में फैला हुआ है?
(a) 16 वर्ग किमी
(b) 50 वर्ग किमी
(c) 19 वर्ग किमी
(d) 100 वर्ग किमी
Answer : (a) 16 वर्ग किमी
32: प्रदेश का बंदली वन्यजीव विहार में अधिकांश रूप से कोनसे वृक्ष पाये जाते है?
(a) चीड
(b) नीम
(c) देवदार
(d) ओक
Answer : (a) चीड
33: प्रदेश का पिनघाटी राष्ट्रीय उद्यान कितने क्षेत्र में विस्तृत है?
(a) 460 वर्ग किमी
(b) 500 वर्ग किमी
(c) 375 वर्ग किमी
(d) 675 वर्ग किमी
Answer : (d) 675 वर्ग किमी
34: प्रदेश के पिनघाटी राष्ट्रीय उद्यान को राष्ट्रीय उद्यान की मान्यता कब प्राप्त हुई?
(a) जनवरी 1985 में
(b) जनवरी 1987 में
(c) दिसम्बर 1985 में
(d) फरवरी 1992 में
Answer : (b) जनवरी 1987 में
(b) 1200 मिलीमीटर के लगभग
(c) 1000 मिलीमीटर के लगभग
(d) 2000 मिलीमीटर के लगभग
Answer : (c) 1000 मिलीमीटर के लगभग
36: चम्बा जिले में स्थित कालाटोप खजियार वन्यजीव विहार किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) रावी
(b) व्यास
(c) जीवा
(d) सैंज
Answer : (a) रावी
37: नरगु वन्यजीव विहार किस जिले में है?
(a) चम्बा
(b) सोलन
(c) मंडी
(d) कुल्लू
Answer : (c) मंडी
38: दरन घाटी वन्यजीव विहार प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
(a) कांगड़ा
(b) शिमला
(c) किन्नोर
(d) बिलासपुर
Answer : (b) शिमला
39: चम्बा जिले में स्थित कुगती वन्यजीव विहार कितने क्षेत्र में विस्तृत है?
(a) 37886.68 हेक्टेयर
(b) 40775.22 हेक्टेयर
(c) 29886.18 हेक्टेयर
(d) 36565.68 हेक्टेयर
Answer : (a) 37886.68 हेक्टेयर
(b) कुल्लू
(c) बिलासपुर
(d) किन्नोर
Answer : (b) कुल्लू
Click here to download Series-B
Click here to download Series-A
The next series will be uploaded very soon
For the next series please follow on social media platforms
Follow us on
our Facebook, Twitter, and Instagram for news like Current Affairs, MCQ,PPT, Project Report, NET MCQ, and follow us to see our best collection
Exam studies telegram group
Exam studies
For daily current affairs
POWERPOINT PRESENTATION (PPT)
MCQ/Quiz/General Knowledge/Current Affairs/ H.P. GK.
Webinar-Workshop-FDP-Seminar 2022
Exam studies | |
For daily current affairs | |
POWERPOINT PRESENTATION (PPT) | |
MCQ/Quiz/General Knowledge/Current Affairs/ H.P. GK. | |
Webinar-Workshop-FDP-Seminar 2022 |
0 Comments