Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

Giriraj current affairs August-2022 fourth week (गिरिराज करेंट अफेयर्स अगस्त-2022 चौथा सप्ताह)

 

सामान्य ज्ञान 

उपवास से शरीर को क्या लाभ होता है?

भारत में उपवास की प्रथा प्राचीनकाल से चली आ रही है। व्रत और उपवास तो मानो पर्यायवाची हो गए हैं। उपवास की उपयोगिता पर अन्वेषण भी होते रहे हैं। उपवास सेहत के लिए अच्छा होता यह बात हम सभी जानते हैं और विज्ञान ने भी इसे सही बताया है । इसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं। यह वजन घटाने में तो मदद करता है साथ ही हृदय के लिए भी फायदेमंद है। हाल ही में चूहों पर किए गए एक अध्ययन में बताया गया कि नियमित उपवास आंत के बैक्टीरिया ( जीवाणु ) की गतिविधियों को बदलने में मदद करता है। साथ ही तंत्रिका (नस) क्षति से उबरने में भी मददगार है।

 

Giriraj current affairs August-2022 fourth week

1. नासा के किस शक्तिशाली अन्तरिक्ष दूरबीन ने पहली बार गहरे अंतरिक्ष की रंगीन तस्वीरें खींची है ?

उत्तर - 1. जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप,

2. समर ओलंपिकस 2028 किस देश में होनी प्रस्तावित है ?

उत्तर - अमेरिका (लॉस एंजिल्स),

3. एशिया क्रिकेट कप 2022 का आयोजन कहां किया जा रहा है ?

उत्तर - संयुक्त अरब अमीरात,

4. भारतीय नौसेना ने अपनी किस पनडुब्बी को हाल ही में 35 वर्षों की शानदार सेवा उपरांत सेवामुक्त किया

उत्तर - आई. एन. एस. सिंधुध्वज,

5. नीति आयोग का मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौन नियुक्त हुआ है ?

उत्तर - परमेश्वरन अय्यर,

6. गुजरात में किस दुर्लभ ब्लडग्रुप का पहला मरीज पाया गया है ?

उत्तर - ई. एम. एम. नेगेटिव,

7. गुरिल्ला युद्ध प्रणाली के सम्बन्ध में शिवाजी का अग्रगामी किसे माना जाता है ?

उत्तर - मलिक अम्बर,

8. बेदरा का युद्ध किसके बीच लड़ा गया था ?

उत्तर - 1759 में अंग्रेजों व डचों के बीच,

9. भारत में सर्वाधिक गेंहू उत्पादक राज्य कौन सा है ?

उत्तर - उत्तर प्रदेश,

10. स्केटिंग खेले जाने वाले परिसर को क्या कहते हैं ?

उत्तर - रिंक,

11. भारतीय क्रिकेट का भीष्म पितामह किसे कहा जाता है ?

उत्तर - सी. के. नायडू,

12. हिमाचल प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कहां निर्मित किया जा रहा है ?

उत्तर - मंडी में,

13. बिलासपुर में गोबिंद सागर में डूब चूके रंगमहल का निर्माण किसने करवाया था ?

उत्तर - विजय चंद,

14. कुल्लू के सेउबाग में पहला सेब का पेड़ लगाने वाला स्थानीय कृषक कौन था ?

उत्तर - पाधा बंसीलाल,

15. लारजी जल विद्युत परियोजना कितने मेगावाट की है ?

उत्तर - 126 (3X42 ) मेगावाट ।

For More H.P Gk click here 

Exam studies

 

Follow us on our Facebook, Twitter, and Telegram for news like Daily current affairs, MCQ series PPT, Notes, Project Reports, etc. follow us to see our best collection

Exam studies telegram group

Click Here

Exam studies

Click here

For daily current affairs

Click here  

POWERPOINT PRESENTATION (PPT)

Click here  

MCQ/Quiz/General Knowledge/Current Affairs/ H.P. GK.

Click here  

Webinar-Workshop-FDP-Seminar 2022

Click here


Post a Comment

0 Comments