MCQ- UNO and it's agencies |
1.निम्नलिखित में से कौन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य नहीं है
(A) भारत
(B) चीन
(C) रूस
(D) फ्रांस
उत्तर(A) भारत
2.अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) का प्रधान कार्यालय कहाँ है
(A) हालैण्ड
(B) जेनेवा
(C) पेरिस
(D) वाशिंगटन
उत्तर- (B) जेनेवा
3. 'संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रथम महासचिव थे
(A) वान की मून
(B) कोफी अन्नान
(C) ट्रीगवे ली
(D) जेवियर पेरेज
उत्तर (C) ट्रीगवे ली
4. विश्व हेरीटेज साइट का दर्जा कौन-सी संस्था देती है?
(A) डब्ल्यू. एच. ओ.
(B) यूनेस्को
(C) एफ.ए.ओ.
(D) विश्व मौसम विज्ञान संगठन
उत्तर (B) यूनेस्को
5. यू. एन. मानवाधिकार कौंसिल (एच. आर. सी.) की स्थापना कब हुई?
(A) 2006 में
(B) 2008 में
(C) 2010 में
(D) 2012 में
उत्तर (A) 2006 में
6. संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) के महासचिव (Secretary General) बान-की-मून (Ban-Ki-Moon) किस देश से संबंधित थे
(A) चीन
(B) जापान
(C) दक्षिण कोरिया
(D) सिंगापुर
उत्तर (C) दक्षिण कोरिया
7. निम्न में से कौन सा देश यू. एन. की सुरक्षा समिति का स्थाई - सदस्य नहीं है?
(A) जर्मनी
(B) फ्रांस
(C) चीन
(D) यू. के.
उत्तर- (A) जर्मनी
8. विश्व स्वास्थ्य संगठन का मूल उद्देश्य है-
(A) श्रमिकों के रहन-सहन के स्तर को सुधारना
(B) सभी लोगों को स्वास्थ्य का सर्वोच्च संभव स्तर प्रदान करना
(C) ग्रामीण लोगों के रहन-सहन की परिस्थितियों को सुधारना
(D) मानव वातावरण / पर्यावरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना।
उत्तर- (B) सभी लोगों को स्वास्थ्य का सर्वोच्च संभव स्तर प्रदान करना
9. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायिक अदालत का मुख्यालय स्थित है -
(A) हेग (नीदरलैण्ड)
(B) न्यूयॉर्क (यू.एस.ए.)
(C) रोम (इटली)
(D) जिनेवा (स्विट्जरलैण्ड)
उत्तर- (A) हेग (नीदरलैण्ड)
10. निम्नलिखित में से कौन-सी अंतर्राष्ट्रीय संस्था मानव अधिकार उल्लंघन पर विश्वव्यापी सतर्कता रखती है?
(A) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(B) एमनेस्टी इंटरनेशनल
(C) गुट-निरपेक्ष आंदोलन
(D) यूनिसेफ (UNICEF)
उत्तर- (B) एमनेस्टी इंटरनेशनल
11. निम्नलिखित में से कौन-सा यू.एन.ओ. का विशिष्ट अभिकरण नहीं है?
(A) WHO
(B) UNEP
(C) APEC
(D) IMF
उत्तर- (C) APEC
12. निम्नलिखित में से कौन-सा देश UNO सुरक्षा परिषद् की स्थायी सदस्यता की दौड़ में शामिल नहीं है ?
(A) जापान
(B) ब्राजील
(C) भारत
(D) आस्ट्रेलिया
उत्तर- (D) आस्ट्रेलिया
13. संयुक्त राष्ट्र संघ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार " कीजिए
(i) संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक एवं सामाजिक परिषद् में 24 सदस्य देश होते हैं।
(ii) इनका निर्वाचन 3 वर्ष की अवधि के लिए महासभा के 2/3 बहुमत से होता है। कौन-सा कथन सही है ?
(A) 1
(B) 2 केवल
(C) 1 और 2
(D) न तो 1 और
उत्तर- (B) 2 केवल
14. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में 5 स्थायी सदस्य हैं। बाकी 10 अस्थायी सदस्यों को महासभा कितनी अवधि के लिए चुनती है?
(A) 1 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 4 वर्ष
उत्तर- (B) 2 वर्ष
15. निम्नलिखित में से कौन संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्य अंग नहीं है?
(A) सुरक्षा परिषद्
(B) जनरल एसेम्बली
(C) अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
(D) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय
उत्तर- (C) अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
Exam studies
For more updates please follow our telegram group
0 Comments