सामान्य ज्ञान||Important Questions|Current Affairs|Exam studies||
Giriraj current affairs |
बुकर प्राइज क्या है?
बुकर प्राइज एक लिटररी प्राइज है जो हर साल अंग्रेजी भाषा में लिखे गए और यूके या आयरलैंड में पब्लिश हुए सर्वश्रेष्ठ नोवल को दिया जाता है। यह एक हाई-प्रोफाइल साहित्यिक पुरस्कार है। बुकर पुरस्कार की स्थापना सन् 1969 में इंगलैंड की बुकर मैकोनल कंपनी द्वारा की गई थी। वर्ष 2008 का बुकर प्राइज भारतीय लेखक अरविन्द अडिग को दिया गया था। अब तक कुल छ: बार यह पुरस्कार भारतीय मूल के लेखकों को मिला है। इस वर्ष भी हिंदी की मशहूर उपन्यासकार और कवयित्री गीतांजलि श्री के उपन्यास 'रेत समाधि' को बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अमेरिका में पढ़ाने वाली और प्रसिद्ध अनुवादक डेजी रॉकवेल ने इस उपन्यास का 'टॉम्ब ऑफ सैंड' के नाम से इंग्लिश में अनुवाद किया था ।
1. किस राज्य की पर्वतारोही बलजीत कौर ने हाल ही में माउंट एवरेस्ट को फतह किया है ?
2. हिमाचल प्रदेश के पहले विज्ञान केंद्र का उद्घाटन कहां किया गया ?
3. हाल ही में किसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है ?
4. डाक विभाग और आईपीपीबी ने हाल ही में आरोहण 4.0 किस शहर में शुरू किया है ?
5. हिमाचल प्रदेश राज्य में कुल कितने संभाग हैं ?
6. किस राज्य सरकार ने सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की हिंदी एवं संस्कृत पुस्तकों में गीता का सार पाठ्यक्रम में शामिल करने की घोषणा की है ?
7. हिमाचल प्रदेश राज्य का आदर्श वाक्य क्या है ?
8. वर्ष 2022 में न्यू डेवलपमेंट बैंक के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 7वीं वार्षिक बैठक की अध्यक्षता किस देश ने की ?
9. विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है ?
10. किस भारतीय लेखिका ने अमेरिकी अनुवादक डेजी रॉकवेल के साथ Tomb of Sand नामक पुस्तक के लिए 2022 का अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार जीता
11. किस राज्य में डाक विभाग ने पहली बार ड्रोन का उपयोग करके मेल डिलीवर किया ?
12. किस संगठन ने हाल ही में पहली ग्लोबल रिपोर्ट ऑन अस्सिसटिव टेक्नोलॅजी (GReAT) जारी की है ?
13. किस बॉलीवुड अभिनेता को वर्ष 2022 में सिनेमा में उनके योगदान के लिए एक्सिलेंस इन सिनेमा के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
14. भारत सरकार के किस अधिकारी को विश्व व्यापार संगठन की समिति का अध्यक्ष बनाया गया है ? 15. UEFA यूरोप फुटबॉल लीग 2022 का खिताब किसने जीता है ?
Answers keys
उत्तर-
1. हिमाचल प्रदेश,
2. पालमपुर,
3. तरुण कपूर,
4. शिमला,
5. तीन संभाग,
6. हिमाचल प्रदेश,
7. सत्यमेव जयते,
8. भारत,
9. 15 जून,
10. गीतांजलि श्री,
11. गुजरात डाक विभाग,
12. विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष,
13. नवाजुद्दीन सिद्दीकी,
14. अनवर हुसैन शेख,
15. आइंट्राच्ट फ्रैंकफर्ट (जर्मन) ।
For telegram group please click below
0 Comments