Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

Himachal Pradesh General knowledge questions -HP GK In Hindi [MCQ]

 


HP GK In Hindi [MCQ]




1)     तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा धर्मशाला कब आए थे 

(A) 1957 में

(B) 1958 में

(C) 1959 में

(D) 1960 में

2)     हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक अधिकरण की स्थापन कब हुई थी ?

(A)  1986 में

(B)  1989 में

(C)  1990 में

(D)  1992 में

3)     हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग का कार्यालय कहाँ पर स्थित है ?

(A)  शिमला

(B)  ऊना

(C)  सोलन

(D)  किन्नौर

4)     हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ चयन बोर्ड की स्थापना कहाँ की गई है ?

(A)  हमीपुर

(B)  मंडी

(C)  चम्बा

(D)  सिरमौर

5)     निम्न में किसे प्राचीनकाल में धरगिरी नाम से जाना जाता था?

(A)  धर्मशाला

(B)  मंडी

(C)  नूरपुर

(D)  बिलासपुर

6)     निम्न में से कौन-सा हिमालय प्रदेश का सबसे प्राचीन राज्य है?

(A)  सुशर्माचंद

(B)  संसारचंद

(C)  हरिचंद

(D)  हमीरचंद

7)     हरिचंद ने गुलेर राज्य की स्थापन किस वर्ष की थी?

(A)  1505 में

(B)  1605 में

(C)  1705 में

(D)  1405 में

8)     चंबा नगर का संस्थापक निम्न में से कौन था?

(A)  पृथ्वी सिंह

(B)  मुशन वर्मन

(C)  मेरु वर्मन

(D)  साहिल वर्मन

9)     कांगड़ा किले का निर्माण निम्न में से किसने करवाया था?

(A)  संसारचन्द

(B)  सुशर्माचंद

(C)  भक्तमाल

(D)  उम्मेदसिंह

10) निम्न में से किस स्थान पर मंडी राज्य/रियासत की नींव रखी गई थी ?

(A)  पुरानी मंडी

(B)  सुकेत

(C)  हाट गांव

(D)  मंडी

11) चंबा की रानी की याद में कौन-से मेले का आयोजन किया जाता है ?

(A)  नैना देवी का मेला

(B)  सुही का मेला

(C)  लवी का मेला

(D)  रिवालसर का मेला

12) निम्न में से कौन-सा हिमाचल प्रदेश का सबसे प्राचीन प्रांतीय राज्य है ?

(A)  कुतूल

(B)  माण्डू

(C)  त्रिगर्त

(D)  हिन्दूर

13) 'वजीरमेहता प्रेमचंद का संबंध किस रियासत से था ?

(A)  सिरमौर

(B)  कांगड़ा

(C)  सुकेत

(D)  जुब्बल

14) महाभारत में कांगड़ा राज्य का किस नाम से उल्लेख मिलता है ?

(A)  कुल्लूत

(B)  त्रिगर्त

(C)  कीरग्राम

(D)  इनमें से कोई नहीं

15) हिमाचल प्रदेश के आचार्य राजा शंबर का किस आर्य राजा से अनेक बार युद्ध हुआ था ?

(A)  दिवोदास

(B)  दुगेन्द्र

(C)  पृथु

(D)  शशांक

16) निम्न में से किस शासक को सात धारों का स्वामी कहा जाता था ?

(A)  कांगड़ा

(B)  बिलासपुर

(C)  चंबा

(D)  सिरमौर

17) हिमाचल में विश्व विद्यालयशिमला की स्थापना कब की गई थी ?

(A)  1951 में

(B)  1961 में

(C)  1971 में

(D)  1981 में

18) निकोलस रोरिक का जन्म स्थान निम्न में से कौन-सा देश है?

(A)  यूनाइटेड किंगडम

(B)  संयुक्त राज्य अमेरिका

(C)  पूर्व सोवियत संघ

(D)  जापान

19) बिलासपुर जिले में कौन-सी बोलीबोली जाती है?

(A)  बघाती

(B)  कांगड़ी

(C)  कहलूरी

(D)  महसुवी

20) प्रदेश का सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज कहाँ पर स्थित है?

(A)  सोलन

(B)  कांगड़ा

(C)  शिमला

(D)  जोगिंदर नगर

21) चम्बा राज्य में प्रथम प्राथमिक विद्यालय कब खोला गया था?

(A)  1810 में

(B)  1821 में

(C)  1863 में

(D)  1895 में

22) पूर्वकाल में प्रदेश की पहाड़ी भाषा किस किस लिपि में लिखी जाती थी?

(A)  देवनागरी

(B)  द्रविड़

(C)  टांकरी

(D)  ब्राह्यी

23) प्रदेश के किस क्षेत्र में भागती भाषा बोली जाती है?

(A)  कांगड़ा

(B)  सोलन

(C)  बिलासपुर

(D)  ऊना

 

24) प्रदेश के किस क्षेत्र में कहलूरी भाषा बोली जाती है?

(A)  पहाड़ा

(B)  बिलासपुर

(C)  पंजाबी

(D)  हिंदी

25) निम्न में से किसे तिब्बत में असुर कहा जाता है ?

(A)  लहना सिंह

(B)  शेर सिंह

(C)  नाहर सिंह

(D)  जोरावर सिंह

Exam studies 

telegram group

Click Here

Exam studies

Click here

For daily current affairs

Click here  

POWERPOINT PRESENTATION (PPT)

Click here  

MCQ/Quiz/General Knowledge/Current Affairs/ H.P. GK.

Click here  

Webinar-Workshop-FDP-Seminar 2022

Click here

Post a Comment

0 Comments