डिमेंशिया की वजह सामाजिक अकेलापन
अमेरिका स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ वार्षिक की तरफ से कराए गए एक अध्ययन में शोधकर्ताओं ने पाया कि सोशल आइसोलेशन में रहने की आदत प्रत्यक्ष तौर पर स्मृतियों से जुड़ी मस्तिष्क की संरचनाओं से संबंधित है जिसके कारण डिमेंशिया का खतरा बढ़ जाता है।
अध्ययन निष्कर्ष अमेरिकन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी की प्रतिष्ठित पत्रिका 'न्यूरोलॉजी' में प्रकाशित हुआ है।
शोधकर्ताओं ने ब्रिटेन के बायोबॅंक के 30 हजार प्रतिभागियों के न्यूरोइमेजिंग से जुड़े आंकड़ों का प्रयोग किया।
न्यूरोइमेजिंग के जरिये तंत्रिका तंत्र की संरचना व कार्य प्रणाली का अध्ययन किया जाता है।
अध्ययन के दौरान सोशली आइसोलेटिड लोगों के दिमाग में वह ग्रे मैटर कम पाया गया, जो स्मृति व सीखने की प्रक्रिया का अहम हिस्सा होता है।
ऐसे लोगों में बाद में डिपेंशिया का खतरा 26 प्रतिशत ज्यादा होता है।
डिपेंशिया एक चिकित्सकीय अवस्था है जिसमें पीड़ित की स्मरण शक्ति कमजोर होती है। (ए.एन.आई )
1. हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था कब लागू की गयी ?
2. हिमाचल में चाय बागान के अन्तर्गत कितना क्षेत्र आता है ? भाखड़ा बांध बनाने के लिए बिलासपुर में सलापड़ तथा कौन सा देश प्रथम स्थान पर है ?
3. भाखड़ा के बीच 20 कि.मी. में बहने वाली सतलुज नदी को रोककर किस झील का निर्माण किया गया है ?
4. लास्जी जल विद्युत परियोजना किस नदी पर बनी है ?
5. वर्तमान में वैश्विक स्तर पर सौर ऊर्जा के उत्पादन में
6. अकबर के दरबार में हाजी इब्राहिम सहिंदी ने किस ग्रंथ का संस्कृत से फारसी में अनुवाद किया था ? ?
7. 27 दिसम्बर 1911 को कांग्रेस के किस अधिवेशन में भारत का राष्ट्रगान पहली बार गाया गया ?
8. नाचने वाला "सान गाई हिरण भारत के किस राज्य में पाया जाता है ?
9. सुप्रसिद्ध चित्र 'बणी-ठणी' किस शैली का है ?
10. सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 966 बी किस झील के पास स्थित है ?
11. नाटी की स्थापना कब हुई और इसका मुख्यालय कहाँ पर है ?
12. आर्कटिक क्षेत्र पृथ्वी के किस भाग में स्थित है ?
13. जब आंखें सामान्य रूप से रंगों को नहीं देख पाती है तो उसे क्या कहा जाता है ?
उत्तर- Answers keys
1. 1952 में,
2.2300 हेक्टेयर
3. गोबिन्द सागर झील,
4. ब्यास नदी,
5. चीन,
6. अथर्ववेद का,
7. कलकत्ता अधिवेशन,
8. मणिपुर,
9. किशनगढ़ शैली,
10. वेम्बानद झील (केरल),
11. 4 अप्रैल, 1949 को, बेल्जियम की राजधानी बुशेल्स में इसका मुख्यालय है.
12. उत्तरी भाग,
13. वर्णाधता या कलर ब्लाइंडनेस
0 Comments