सामान्य ज्ञान
वैक्सीन क्या है ?
किसी बीमारी के विरुद्ध प्रतिरोधात्मक क्षमता विकसित करने के लिए जो दवा खिलायी / पिलायी या किसी अन्य रूप में दी जाती है उसे वैक्सीन कहते हैं तथा यह क्रिया टीकाकरण कहलाती है। संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए टीकाकरण सर्वाधिक प्रभावी एवं सबसे सस्ती विधि माना जाता है। टीके, एन्टिजनी पदार्थ होते हैं। टीके के रूप में दी जाने वाली दवा या तो रोगकारक जीवाणु या विषाणु की जीवित किन्तु क्षीण मात्रा होती है या फिर इनको मारकर अथवा अप्रभावी करके या फिर कोई शुद्ध किये गए पदार्थ, जैसे प्रोटीन आदि हो सकते है। दुनिया में चेचक पहली बीमारी थी जिसके टीके का आविष्कार एडवर्ड जेनर ने सन् 1796 में किया था ।
1. हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी कौनसी है ?
उत्तर- रियो पुरगिल (जिला किन्नौर),
2. हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील कौन सी है?
उत्तर- रेणुका झील,
3. हिमाचल प्रदेश सरकार का प्रथम साप्ताहिक समाचार पत्र कौन-सा है ?
उत्तर - गिरिराज साप्ताहिक,
4. किस महान व्यक्ति को हिमाचल प्रदेश का नाम रखने का श्रेय दिया जाता है ?
उत्तर - आचार्य दिवाकर दत्त को,
उत्तर- किन्नौर,
6. 75वें कैस फैस्टिवल 2022 में 'PalmD' पुरस्कार किस फिल्म को प्रदान किया गया ?
उत्तर- स्वर्स एट नून,
7. नारायण के साथ विष्णु के तादात्म्य का प्राचीन उल्लेख कहां प्राप्त होता है ?
उत्तर- बौधायन धर्मसूत्र से,
8. भारतीय स्वाधीनता विधेयक को कब राजकीय स्वीकृति प्राप्त हुई थी ?
उत्तर- 18 जुलाई, 1947,
उत्तर- राष्ट्रपति द्वारा,
10. भारत के किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा थोरियम का भंडार मौजूद है ?
उत्तर- केरल, 11. अपने प्रदूषकों के कारण कौनसी नदी 'जैविक मरुस्थल' कहलाती है ?
उत्तर - दामोदर, 12. भारत में पहली औद्योगिक नीति कब बनाई गई थी ?
उत्तर - 6 अप्रैल, 1948 को, 13. किनकी भित्तियों पर रक्त द्वारा डाले गए दबाव को 'रक्त दबाव' कहते है ?
उत्तर- धमनी,
उत्तर- फुटबॉल,
15. बोनी किस फल की प्रजाति है ?
उत्तर- टमाटर
Giriraj current affairs July-2022 Last fourth week / गिरिराज करेंटउत्तर अफेयर्स जुलाई-2022 अंतिम चौथा सप्ताह |
Exam studies
telegram group
Exam studies | |
For daily current affairs | |
POWERPOINT PRESENTATION (PPT) | |
MCQ/Quiz/General Knowledge/Current Affairs/ H.P. GK. | |
Webinar-Workshop-FDP-Seminar 2022 |
0 Comments