Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

हिमाचल प्रदेश की पर्वत श्रृंखलाएँ व पर्वत चोटियाँ /Mountain ranges and mountain peaks of Himachal Pradesh (H.P. GK)

 हिमाचल प्रदेश की पर्वत श्रृंखलाएँ व पर्वत चोटियाँ

Mountain ranges and mountain peaks of Himachal Pradesh



1. (a) हिमाचल प्रदेश की पर्वत श्रृंखलाएँ
समुद्रतल से हिमाचल प्रदेश की ऊँचाई 350 मीटर से 7000 मीटर के बीच है। 
हिमाचल प्रदेश को मुख्यतः 3 प्रकार की पर्वत श्रेणियों ( शृंखलाओं) में बाँटा जा सकता है
(क) निम्न पर्वत श्रेणी शिवालिक 
(ख) मध्य पर्वत श्रेणी श्रेणी
(ग) उच्च पर्वत
(क) निम्न पर्वत श्रेणी - इन पर्वत श्रेणियों को शिवालिक पर्वत के नाम से भी जाना जाता है। 
शिवालिक का अर्थ है - शिव की जटाएँ । इस क्षेत्र की समुद्रतल से ऊँचाई 350 मीटर से 1500
 मीटर के मध्य है । यहाँ पर औसत वार्षिक वर्षा 1500 मिमी. 
से 1800 मिमी. तक होती है। प्राचीन काल में शिवालिक क्षेत्र मैनाक पर्वत' के नाम से प्रसिद्ध था। 
इस भाग में जिला काँगड़ा, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर के साथ-साथ मण्डी, सोलन तथा सिरमौर के 
निचले क्षेत्र आते हैं। इस क्षेत्र में मक्की, गेहूँ, अदरक,धान, गन्ना, जैसी फसलें प्रमुख रूप से उगाई जाती हैं।
 इस क्षेत्र में खैर, कचनार, आम, शीशम, तूत, साल, बाँस आदि के वृक्ष पाए जाते हैं। 
(ख) मध्य पर्वत श्रेणी - इस पर्वत श्रृंखला में सिरमौर की रेणुका, पच्छाद, मण्डी जिले की चच्योट, करसोग, चम्बा की चुराह, 
काँगड़ा के ऊपरी भाग पालमपुर तहसील शामिल हैं। इस क्षेत्र की समुद्रतल से ऊँचाई 1500 मीटर से 4500 मीटर के मध्य इस 
पर्वत श्रृंखला में मुख्यतः अखरोट, सेब, देवदार आदि के वृक्ष पाए जाते हैं. ।
 
धौलाधार पर्वत श्रृंखला मुख्यतः काँगड़ा जिले में पाई जाती है। इसे 'मौलाक पर्वत' के नाम से भी जाना जाता है। इस शृंखला 
का कुछ हिस्सा मण्डी व चम्बा जिले में भी पड़ता है । यह बद्रीनाथ के पास हिमालय पर्वत से एक शाखा के रूप में पृथक होती है।
(पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला मुख्यतः चम्बा जिले में पड़ती है।
(ग) उच्च पर्वत श्रेणी - इस क्षेत्र को वृहत् हिमालय तथा अल्पाइन क्षेत्र के नाम से भी जाना जाता है । इसके अन्तर्गत चम्बा की 
पांगी तहसील, लाहौल-स्पीति व किन्नौर जिले आते हैं। इस क्षेत्र की समुद्रतल से ऊँचाई 4500 मीटर से अधिक है । इस क्षेत्र में 
मुख्यतः जास्कर पर्वत श्रृंखला आती है, जो हिमाचल प्रदेश को तिब्बत से अलग करती है। हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी 
शिल्ला (7025 मीटर) इसी पर्वत श्रृंखला में है।
नोट - हि.प्र. पश्चिमी हिमालय में स्थित है ।।
1.  (b) हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध पर्वत चोटियाँ

क्र.सं.

पर्वत शिखर

जिला

समुद्रतल से ऊँचाई (मीटर)

1

शिल्ला

किन्नौर

7,025 मीटर

2

लियो पारजिल

किन्नौर

6, 791 मीटर

3

शिपकी

किन्नौर

6,608 मीटर

4

मनीरेंग

लाहौल-स्पीति

6,597 मीटर

5

मुलकिला

लाहौल-स्पीति

6,520 मीटर

6

किन्नर-कैलाश (रल्दांग )

किन्नौर

6,500 मीटर

7

डिबीवोकरी

कुल्लू.

6,400 मीटर

8

गेफांग

लाहौल-स्पीति

6,400 मीटर

9

शिगरिला

लाहौल-स्पीति

6,230 मीटर

10

इन्द्रासन

कुल्लू (मनाली)

6,220 मीटर

11

शिकर बेहु

लाहौल-स्पीति

6,200 मीटर

12

मुकर बेहु

लाहौल-स्पीति

6,070 मीटर

13

गेफांग गो

लाहौल-स्पीति

6,050 मीटर

14

दियो टिब्बा

कुल्लू

6,001 मीटर  

15

सोलांग

कुल्लू

5,975 मीटर

16

मेवा कान्दिनू

कुल्लू

5,944 मीटर

17

पीर पंजाल

चम्बा

5,972 मीटर

18

हनुमान टिब्बा

कुल्लू-काँगड़ा

5,860 मीटर

19

बड़ा खड़ा

चम्बा (भरमौर)

5,860 मीटर

20

कैलाश

चम्बा (भरमौर)

5,660 मीटर

21

शालतू दा पार

लाहौल-स्पीति

5,650 मीटर

22

परागला

कुल्लू

5,579 मीटर

23

उमाशिला

कुल्लू

5,294 मीटर

24

शितिधार

कुल्लू

5,290 मीटर

25

श्री खंड

कुल्लू

5,182 मीटर

26

तमसार

चम्बा

5,080 मीटर

27

लछालंगला

लाहौल-स्पीति

5,060 मीटर

28

रांगा

लाहौल-स्पीति

5,060 मीटर

29

शृंगला

लाहौल-स्पीति

4,999 मीटर

30

इन्द्रकिला

कुल्लू

4,940 मीटर

31

पिन पार्वती

कुल्लू

4,800 मीटर

32

घोरातनतनु

कुल्लू-काँगड़ा

4,760 मीटर

33

पतालसू

कुल्लू

4,470 मीटर

34

गौरी देवी का टिब्बा

चम्बा

4,030 मीटर

35

हरगारण

लाहौल-स्पीति

3,850 मीटर

36

नरसिंह टिब्बा

चम्बा

3,730 मीटर

37

साचा

कुल्लू

3,540 मीटर

38

चोलांग

काँगड़ा

3,270 मीटर

तालिका 
क्र.सं.
 
जिले का नाम
 
जिले की सबसे ऊँची चोटी
 
ऊँचाई (मीटर में)
 
1
किन्नौर 
शिल्ला
7,025 मीटर
2
लाहौल-स्पीति 
मनीरेंग
6,597 मीटर
3
कुल्लू 
डिवी वोकरी पिरामिड
6,400 मीटर
4
चम्बा
पीर पंजाल
5,972 मीटर
5
काँगड़ा 
हनुमान टिब्बा 
5,860 मीटर
6
शिमला 
चांसल चोटी
5,860 मीटर
7
मण्डी
नागरू
4,520 मीटर
8
सिरमौर 
चूड़धार
3,647 मीटर
9
सोलन
माउण्ट करोल
2,280 मीटर
10
बिलासपुर
बहादुरपुर
1,980 मीटर
11
ऊना
भारवैन
1,200 मीटर
12
हमीरपुर
अवाहदेवी
1,100 मीटर
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

Post a Comment

0 Comments