1. निम्नलिखित में से
कौन सा मन्दिर कांगड़ा जिले में स्थित नहीं
है?
(A) चिन्तपूर्णी
(B) चामुण्डा
(C) बज्रेश्वरी ·
(D) ज्वालानी
उत्तर-(A) चिन्तपूर्णी
2. गुरु घंटाल गोम्पा
कहां स्थित है?
(A) स्पिति
(B) किन्नौर
(C) लाहौल
(D) कुल्लू
उत्तर-(C) लाहौल
3. गुरु पदमसम्भव का
नाम किस झील के साथ जुड़ा हुआ है?
(A) नाको
(B) चंद्र ताल
(C) रिवालसर
(D) रेणुका
उत्तर-(C) रिवालसर
4. निम्नलिखित में से
कौन सा जिला घड़ासरू झील से सम्बन्धित है?
(A) कांगड़ा
(B) कुल्लू
(C) शिमला
(D) चम्बा
उत्तर-(D) चम्बा
5. कहां पर गर्म पानी का चश्मा नहीं है?
(A) कैलाथ
(B) खीरगंगा
(C) कसौल
(D) मसरूर
उत्तर-(D) मसरूर
6. निम्नलिखित जिले
में से कौन सा हरियाणा राज्य की सीमा को स्पर्श करता है?
(A) शिमला
(B) ऊना
(C) कांगड़ा
(D) सिरमौर
उत्तर-(D) सिरमौर
7. निम्नलिखित में से
कौन छावनी क्षेत्र नहीं हैं?
(A) योल
(B) सबाथू
(C) बाकलोह
(D) बैरागढ़
उत्तर-(D) बैरागढ़
8. 'राजा रसालू' का
नाम किस पूर्व राज्य के साथ जुड़ा हुआ
(A) दातारपुर
(B) मण्डी
(C) सिरमौर
(D) सुजानपुर
उत्तर-(C) सिरमौर
9. सिरमौर जिला का 'राजबन' किसके लिए प्रसिद्ध है?
(A) एच पी एमसी फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट
(B) सीमेन्ट फैक्ट्री
(C) मधनिर्माणशाला
(D) बांस उद्योग
उत्तर-(B) सीमेन्ट फैक्ट्री
10. 'बहार' और 'बागेश्वरी' किसकी प्रसिद्ध किस्में है?
(A) आलू
(B) आलूबुखारा
(C) चाय
(D) मशरूम
उत्तर-(C) चाय
11. किसकी याद में शिमला में विजय सुरंग (Victory Tunnel) का निर्माण किया गया?
(A) 1857 के विद्रोह में अंग्रेजों की विजय
(B) गुरखाओं पर अंग्रेजों की विजय
(C) प्रथम विश्व युद्ध में अंग्रेजों की विजय
(D) द्वितीय विश्व युद्ध में अंग्रेजों की विजय
उत्तर-( (D) द्वितीय विश्व युद्ध में अंग्रेजों की विजय
12…………..हिमाचल प्रदेश का 'मिनी स्विटजरलैण्ड' के रूप में माना जाता है।
(A) नाल्देहरा
(B) जंजेहली
(C) खजियार
(D) चितकुल
उत्तर-(C) खजियार
13. रंगरीक का प्रस्तावित हवाईअड्डा किस जिले में स्थित है?
(A) किन्नौर
(B) सोलन
(C) कांगड़ा
(D) लाहोल-स्पिति
उत्तर-(D) लाहोल-स्पिति
14. प्रसिद्ध पेंटिंग कांगड़ा ब्राइड' किस नाम के साथ सम्बन्धित है?
(A) सरदार सोभा सिंह
(B) निकोलस रोरिक
(C) नोराह रिचर्डस
(D) विजय शर्मा
उत्तर-( (A) सरदार सोभा सिंह
15. वैद सूरत राम नाम किससे सम्बन्धित है?
(A) आजाद हिन्द फौज
(B) गदर पार्टी
(C) पझोता आन्दोलन
(D) मण्डी षड्यन्त्र
उत्तर-(C) पझोता आन्दोलन
Click here to download Office files
If you like our content then join us for More updates we will try to provide you essential information in the near future also. Keep Supporting us https://examstudie.blogspot.com
0 Comments