Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

Giriraj current affairs June third week 2022/ गिरिराज करेंट अफेयर्स जून तीसरा सप्ताह 2022

 माइक्रोस्विमर क्या है ?

हाल ही में एक शोध से ज्ञात हुआ है कि मानव शरीर में बेहतर दवा वितरण हेतु माइक्रोबॉट्स के स्थानांतरित करने के लिए ईंधन के रूप में प्रकाश का प्रयोग करना सम्भव है । इन माइक्रोबॉट्स को माइक्रोस्विमर्स कहा जाता है। एक माइक्रोस्विमर एक सूक्ष्मदर्शीय वस्तु ( माइक्रोबॉट) है जिसमें द्रव वातावरण में चलने की क्षमता होती है।



1. डॉ. वाई. एस. परमार वानिकी एवं औद्यानिकी ?विश्वविद्यालय नौणी के नए उपकुलपति कौन हैं ? 

2. हिमाचल प्रदेश का पहला भव्य हाईटेक शहीद स्मारक कहां बनाया गया है

3. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रदेश की किस पंचायत को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

4. मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत हिमाचल में कितनी राशि प्रदान की जाती है ?

5. शृंगा ऋषि मंदिर प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?

6. सातवां रायसीना संवाद हाल ही में कहां सम्पन्न हुआ ?

8. भारत के नए विदेश सचिव का क्या नाम है ?

9. 'स्पैरिंग पार्टनर्स' पुस्तक के लेखक कौन है ? 

10. राष्ट्रीय नौवहन दिवस कब मनाया जाता है ?

11. अप्रैल, 2022 में भारत की स्क्वैश टीम ने ग्लासगो (स्कॉटलैण्ड) में आयोजित किस प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीते ?

7. मॉरिशस के प्रधानमंत्री का क्या नाम है ?

12. भारतीय इतिहास में स्नातक करने वाली पहली महिलाएं कौन थीं ?

13. वैष्णवों के गौड़ीय सम्प्रदाय की स्थापना किसने की थी ?

14. पृथ्वी के सबसे उत्तरी भाग में स्थित ध्रुवीय क्षेत्र कौन सा है ?


Answer keys उत्तर - 

1. डॉ. रविन्द्र शर्मा, 

2. बिलासपुर, 

3. जिला कुल्लू के बंजार ब्लॉक के तहत कलवारी पंचायत,

4. 31,000 रुपये, 

5. कुल्लू, 

6. नई दिल्ली, 

7. प्रविंद जगन्नाथ, 

8. विनय मोहन ग्रीशम, 

9. जॉन ग्रीशम

10. 5 अप्रैल को, 

11. विश्व युगल स्क्वैश चैम्पियनशिप, 

12. कादम्बिनी गांगुली और चंद्रमुखी बसुइन, 

13. चैतन्य महाप्रभु, 

14 आर्कटिक ।


For more updates please visit Exam studies 

Post a Comment

0 Comments