Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

H. P. General Knowledge MCQ questions and answers

 


1. चन्द्रताल झील किस जिले में है?

(A) ऊना
(B) चम्बा
(C) सिरमौर (D) लाहौल स्पीति 2. जहाँ दक्षिणी भारत में कावेरी एक प्रमुख नदी है,हिमाचल प्रदेश में यह है एक : (A) जलप्रपात
(B) झील 
(C) पक्षी अभयारण्य 
(D) पर्वत शिखर

3. नाको झील किस जिले में है?
(A) चम्बा 
(B) लाहौल स्पीति
(C) काँगड़ा
(D) किन्नौर

4. प्रसिद्ध झील रिवाल्सर किस जिले में स्थित है?
(A) बिलासपुर 
(B) सिरमौर
(C) मंडी
(D) चंबा

5.'कमरूनाग' झील मंडी जिले में स्थित है। तहसील कहाँ स्थित है
(A) सरकाघाट 
(B) करसोग
(C) चच्योट
(D) सुंदरनगर

Answer Key: 
1. (B) 
2. (D) 
3. (D) 
4. (A) 
5. (B) 


Post a Comment

0 Comments