Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

Giriraj current affairs August-2022 First week (गिरिराज करेंट अफेयर्स अगस्त-2022 पहला सप्ताह)

 सामान्य ज्ञान

मुख्यमंत्री शगुन योजना ?

मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत बी. पी. एल. परिवारों की कन्याओं के विवाह हेतु 31000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। योजना का लाभ उठाने के लिए शादी से दो महीने पहले और शादी के छ: महीने बाद तक आवेदन किया जा सकता है | धनराशि सीधे आवेदक के बैंक खाते में डाली जाती है। योजना का लाभ लेने को नजदीकी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बाल विकास परियोजना कार्यालय अथवा जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन किया जा सकता है । शगुन की राशि बेटी की हिमाचल से बाहर शादी करने पर भी दी जाती है ।

Giriraj current affairs August-2022 First week


1. वर्ष 1964 के टोक्यो ओलम्पिक में भारतीय टीम के कप्तान रहे चरणजीत सिंह हिमाचल प्रदेश के किस जिले से संबंध रखते हैं ?

उत्तर - ऊना

2. शाह नहर मुख्यतः हिमाचल के किस जिले को लाभान्वित करती है ? 

उत्तर- कांगड़ा

3. भारत के भौगोलिक क्षेत्र का कुल कितना प्रतिशत हिस्सा हिमाचल में आता है ?

 उत्तर- 1.7 प्रतिशत, 

4. हिमाचल प्रदेश विधान सभा के प्रथम स्पीकर कौन थे व किस जिले से संबंध रखते थे ?

उत्तर- जयवंत राम, चंबा, 

5. हिमाचल प्रदेश के किस गांव को 'LittleIsrael ' या ‘Tel Aviv of Hills ' कहा जाता है ?

उत्तर-धर्मकोट

6. वर्ष 2022 का फीफा विश्व कप किस देश में होना प्रस्तावित है?

उत्तर- कतर

7. 44वां शतरंज ओलम्पियाड 28 जुलाई से 10 अगस्त, 2022 तक कहां पर आयोजित किया जा रहा है ? 

उत्तर- महाबलीपुरम, तमिल नाडू

8. राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान का 7 जून, 2022 को कहां उद्घाटन किया गया ?

उत्तर- नई दिल्ली, 

9. भारत में स्वदेश निर्मित कोविड- 19 की कौन सी पहली वैक्सीन जानवरों के लिए 10 जून को जारी की गई ?

उत्तर- एनोकोवेक्स

10. इंटरपोल की जनरल असेम्बली की 90वीं बैठक अक्तूबर, 2022 में कहां प्रस्तावित है ?

उत्तर-भारत

11. 22वें राष्ट्रमंडल खेलों, 2022 का आयोजन कहां पर हो रहा है ?

उत्तर- बर्मिंघम ( इंगलैंड), 

12. भारत में कौन से राष्ट्रपति पूर्व में कार्यवाहक राष्ट्रपति भी रह चुके हैं ?

उत्तर-वी. वी. गिरी, 

13. अमरावती, भवानी, चिन्नार, हेमावती, होननिहोल, काविनी इत्यादि किसकी सहायक नदियां हैं ?

उत्तर- कावेरी, 

14. किस कृति को उसके फारसी अनुवादकों द्वारा 'रज्मनामा' शीर्षक दिया गया ?

उत्तर- महाभारत, 

15. 'मुझ पर किया गया लाठी का एक-एक प्रहार ब्रिटिश साम्राज्य के कफन में कील बनकर रहेगा' किसने कहा था ?

उत्तर- लाला लाजपतराय


Exam studies

 

Follow us on our Facebook, Twitter, and Instagram for news like Daily current affairs, MCQ series PPT, Notes, Project Reports etc. follow us to see our best collection

Exam studies telegram group

Click Here

Exam studies

Click here

For daily current affairs

Click here  

POWERPOINT PRESENTATION (PPT)

Click here  

MCQ/Quiz/General Knowledge/Current Affairs/ H.P. GK.

Click here  

Webinar-Workshop-FDP-Seminar 2022

Click here




Post a Comment

0 Comments