वस्तुनिष्ठ प्रश्न ,पुस्तकें एवं लेखक- भारतीय पुस्तकें एवं लेखक
Top 20 (MCQ) , Books & Authors |
1. उपन्यास–‘फायर ऑन दी माउन्टेन' का लेखक कौन है?
(A) चेतन भगत
(B) विक्रम सेठ
(D) अनिता देसाई
(C) सलमान रूश्दी
उत्तर- (D) अनिता देसाई]
2. मुंशी प्रेमचन्द ने सर्वप्रथम किस भाषा में लिखना प्रारम्भ किया ?
(A) हिंदी
(B) गुजराती
(C) मराठी
(D) उर्दू
उत्तर (D) उर्दू
3. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक सही सुमेलित नहीं है?
(A) अनहैप्पी इंडिया - बालगंगाधर तिलक लायपत्र
(B) आनन्द मठ - बंकिमचन्द्र चटर्जी
(C) सत्यार्थ प्रकाश – दयानन्द सरस्वती
(D) गोदान–प्रेमचन्द
उत्तर - (A) अनहैप्पी इंडिया - बालगंगाधर तिलक
4. Who is the author of famous play Nildarpan?
(A) Dinabandhu Mitra
(B) Ram Narain
(C) Madhusudan
(D) Girish Chander Ghosh
उत्तर- (A) Dinabandhu Mitra
5. 'कलम का सिपाही' किसकी जीवनी है ?
(A) हरिशचन्द्र
(B) प्रेमचन्द्र
(C) अमृतराय
(D) बच्चन
उत्तर- (B) प्रेमचन्द्र
6. ‘चन्द्रकान्ता’ उपन्यास के लेखक हैं
(A) लज्जाराम मेहता
(B) राधाकृष्ण दास
(C) लाला श्रीनिवास
(D) देवकीनन्दन खत्री
उत्तर- (D) देवकीनन्दन खत्री
7. 'ट्रेन टु पाकिस्तान'के द्वारा लिखी गई ।
(A) अरुण शौरी
(B) खुशवन्त सिंह
(C) शान्ता कुमार
(D) चेतन भगत
उत्तर- (B) खुशवन्त सिंह
8.'उसने कहा था' कहानी के लेखक कौन हैं?
(A) किशोरीलाल गोस्वामी
(B) प्रेमचन्द
(C) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
9. 'निर्मला' उपन्यास किसकी रचना है?
(A) प्रेमचन्द
(B) अमृतलाल नागर
(C) यशपाल
(D) प्रसाद
उत्तर- (A) प्रेमचन्द
10. 'दुर्गेश नंदिनी' किनका प्रसिद्ध उपन्यास है ?
(A) रविन्द्रनाथ टैगोर
(B) सुरेन्द्रनाथ बैनर्जी
(C) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(D) ईश्वरचन्द विद्यासागर
• उत्तर- (C) बंकिमचन्द्र चटर्जी
11. किस प्रान्त की सरकार ने हिन्द स्वराज को जब्त कर लिया था?
[HP Naib Tehsilder GK Main Feb 2015]
(A) बंगाल
(B) पंजाब
(C) यू. पी.
(D) बम्बई
उत्तर- (D) बम्बई
12. नाट जस्ट ऐन एकाउंटेन्ट के लेखक कौन हैं?
(A) नटवर सिंह
(B) दमन सिंह
(C) विनोद राय
(D) खुशवंत सिंह
उत्तर- (C) विनोद राय
13. निम्नलिखित में मिलिंदपन्हो का लेखक कौन है ?
(A) नागसेन
(B) अश्वघोष
(C) धर्मपाल
(D) देवर्धि
उत्तर- (A) नागसेन
14. संस्कृत साहित्य की कौन-सी कृति में भारत की भौगोलिक विशेषताओं की मनोहारी प्रस्तुति हुई है?
(A) मेघदूत
(B) कादम्बरी
(C) रघुवंशम्
(D) दशकुमारचरित
उत्तर- (A) मेघदूत
15. निम्नलिखित में से किसने "कथा सरित्सागर" की रचना की?
(A) सोमदेव
(B) मेगस्थनीज
(C) पाणिनि
(D) क्षेमेन्द्र
उत्तर- (A) सोमदेव
16. An Accustomed Earth" पुस्तक किसकी रचना है?
(A) झुम्पा लाहिड़ी
(B) किरण बेदी
(C) मेधा पाटेकर
(D) अरूंधती राय
उत्तर- (A) झुम्पा लाहिड़ी
17. 'झुम्पा लाहिड़ी' हैं
(A) लेखिका
(B) गायिका
(C) शास्त्रीय नृत्यांगना
(D) नायिका
उत्तर- (A) लेखिका
18. 'इंडिका' एक प्रसिद्ध पुस्तक है, जिसे लिखा है
(A) चाणक्य ने
(B) हैरोडोटस ने
(C) मेगस्थनीज ने
(D) सिकन्दर महान ने
उत्तर (C) मेगस्थनीज ने
19. कौन-सी प्राचीन पुस्तक जीवन के भिन्न-भिन्न पहलुओं पर ऐसी कहानियों द्वारा शिक्षा प्रदान करती है जिनमें वक्ता जानवर हैं?
(A) दशकुमारचरित
(B) कादंबरी
(C) कथासरित्सागर
(D) पंचतन्त्र
उत्तर- (D) पंचतन्त्र
20. भास्कराचार्य की लीलावती का विषय क्या है?
(A) गणित
(B) संगीत
(C) अर्थशास्त्र
(D) राजनीति
उत्तर- (A) गणित
Exam studies
Exam studies
0 Comments