अनेक शब्दों के लिए एक शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर
Exam Studies |
निम्न प्रश्नों में दिए गए वाक्यों के लिए एक शब्द का चयन कीजिए। (Exam Studies)
1. जो पहले कभी न हुआ हो?
(A) अद्भुत
(B) अभूतपूर्व
(C) अनुपम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)
2. बिना घर का?
(A) अनाथ
(B) अनिकेत
(C) अनाहत
(D) अनिग्रह
उत्तर- (B)
3. जिसे बुलाया न
गया हो?
(A) अनाहूत
(B) अनबोला
(C) अतिथि
(D) अभ्यागत
उत्तर- (A)
4. जो हर समय अपना
मतलब साधता हो उसे क्या कहा जाता है?
(A) स्वारथी
(B) मतलबी
(C) परमारथी
(D) स्वार्थी
उत्तर- (B)
5. जो कम बोलता हो?
(A) अल्पभाषी
(B) मितव्ययी
(C) प्रत्युत्पन्नमति
(D) वाचाल
उत्तर- (A)
6. किसी के उपकार
की उपेक्षा करनेवाला?
(A) कृतज्ञ
(B) कृतघ्न
(C) अजातशत्रु
(D) दूरदर्शी
उत्तर- (B)
7. समुद्र में
लगने वाली आग
(A) जठराग्नि
(B) वगग्नि
(C) दावग्नि
(D) वड़वाग्नि
उत्तर- (D)
8. राकेश बहुत मेहनत
करने वाला लड़का है। रेखांकित अंश के लिए एक शब्द बताइए?
(A) परिश्रमी
(B) संघर्षरत
(C) श्रमिक
(D) श्रमवान
उत्तर- (A)
9. किस वाक्यांश
के लिए दिया गया हुआ एक शब्द सही नहीं है?
(A) जिस स्त्री को कोई संतान न हो-
बाँझ
(B) जो बहुत बोलता हो- मितभाषी
(C) क्रम के अनुसार- यथाक्रम
(D) जो स्मरण रखने योग्य है- स्मरणीय
उत्तर- (B)
10. तेज चलने वाला
(A) गतिशील
(B) चुस्त
(C) कर्मठ
(D) द्रुतगामी
उत्तर- (D)
11. किसी की सहायता
करने वालाा
(A) सहकार
(B) सहायक
(C) सह्रदय
(D) सहचर
उत्तर- (B)
12. आशा जगाने वाला
(A) आशाजनक
(B) आशातीत
(C) आशानुगत
(D) आशीष
उत्तर- (A)
13. पर्वत की तलहटी
(A) बेसिन
(B) घाटी
(C) उपत्यका
(D) द्रोण
उत्तर- (C)
14. कंजूसी से धन व्यय करने वाला
(A) मसृण
(B) मितव्ययी
(C) अल्पव्ययी
(D) कृपण
उत्तर- (B)
15. 'वीर पुत्र को जन्म देने वाली
स्त्री' के लिए एक शब्द हैं?
(A) वसुन्धरा
(B) माते
(C) वीरप्रसू
(D) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर- (C)
16. जो सबसे आगे रहता हो उसको ......
कहते हैं। (Exam Studies)
(A) अग्रणी
(B) अनादि
(C) अनुकरणीय
(D) अवैध
उत्तर- (A)
17. 'जो अपने प्रति किए गए उपकार को न
माने' प्रस्तुत कथन के लिए एक शब्द
कौन-सा है?
(A) किंकर्तव्यविमूढ़
(B) कृतघ्न
(C) कृतकार्य
(D) कृपण
उत्तर- (B)
18. रंगमंच पर पर्दे के पीछे का स्थान
(A) पृष्ठमंच
(B) दर्शकदीर्घा
(C) नाट्यस्थल
(D) नेपथ्य
उत्तर- (D)
19. जिसके सिर पर चन्द्रमा हो
(A) चन्द्रवदन
(B) चन्द्रहास
(C) चन्द्रशेखर
(D) सिरमौर
उत्तर- (C)
20. फ़ेंक कर चलाया जाने वाला हथियार
(A) प्रक्षित
(B) प्रक्लेदित
(C) शस्त्र
(D) अस्त्र
उत्तर- (A)
21. जिसकी आशा न की गई हो?
(A) प्रतिआशा
(B) अप्रत्याशित
(C) आशातीत
(D) अप्रतिआशा
उत्तर- (B)
22. पृथ्वी के तीनों ओर पानी वाला
स्थान
(A) द्वीप
(B) प्रायद्वीप
(C) महाद्वीप
(D) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर- (B)
23. विशिष्ट अवसर पर विशिष्ट लोगों के
समक्ष दिया गया विद्वत्तापूर्ण भाषण
(A) सम्भाषण
(B) अभिभाषण
(C) अपभाषण
(D) अनुभाषण
उत्तर- (A)
24. आदि से अन्त तक
(A) आद्योपान्त
(B) आदि
(C) दिगन्त
(D) अन्तिम
उत्तर- (A)
25. बिना प्रयास/परिश्रम के
(A) आकस्मिक
(B) अप्रत्याशित
(C) अनायास
(D) अचानक
उत्तर- (C)
26. दूसरों की बात सहन करने वाला
(A) कृपालु
(B) सहिष्णु
(C) उदार
(D) तटस्थ
उत्तर- (B)
27. 'शक्तिशाली दयालु शान्त-धीर और
योद्धा नायक' के लिए एक शब्द है?
(A) धीरललित
(B) धीरोद्धत
(C) धीरोदात्त
(D) इनमें
से कोई नही
उत्तर- (C)
28. 'जो प्रमाण से सिद्ध न हो सके' के लिए एक शब्द हैं?
(A) अप्रमाणित
(B) अप्रमेय
(C) अपरिमित
(D) अनप्रमाणित
उत्तर- (B)
29. 'वन में लगने वाली आग' वाक्यांश के लिए एक शब्द हैं?
(A) बड़वाग्नि
(B) दावाग्नि
(C) विरहाग्नि
(D) जहराग्नि
उत्तर- (B)
30. 'वह नायिका जो अपने पति के परदेश
में होने के कारण दुःखी हो'
वह
हैं?
(A) प्रोषितपतिका
(B) वियोगिनी
(C) विरहविदग्धा
(D) खण्डिता
उत्तर- (A)
31. 'मोक्ष की कामना करने वाला' वाक्यांश के लिए एक शब्द है?
(A) मोक्षकामी
(B) मौक्तिक
(C) मुमुक्षु
(D) मुमुक्षी
उत्तर- (C)
32. ईश्वर को नहीं मानने वाला
(A) आस्तिक
(B) अधर्मी
(C) दुराचारी
(D) नास्तिक
उत्तर- (D)
33. पेट की अग्नि
(A) दावाग्नि
(B) बड़वाग्नि
(C) जठराग्नि
(D) मन्दाग्नि
उत्तर- (C)
34. दिशाएँ ही जिनके वस्त्र हैं?
(A) विश्वम्भर
(B) दिक्पाल
(C) पैगम्बर
(D) दिगम्बर
उत्तर- (D)
35. 'गुरु के समीप रहने वाला
विद्यार्थी
(A) अन्तेवासी
(B) अन्तःपुर
(C) वज्रवटुक
(D) ब्रह्मचारी
उत्तर-(A)
36. बहुत-सी भाषाओं को जानने वाला
(A) बहुभाषाविद
(B) बहुभाषाभाषी
(C) बहुश्रूत
(D) बहुदर्शी
उत्तर- (A)
37. जो वाणी द्वारा व्यक्त न किया जा
सके?
(A) स्वानुभूति
(B) रहस्य
(C) अनिर्वचनीय
(D) इनमें
से कोई नहीं
उत्तर- (C)
38. पूरब और उत्तर के बीच की दिशा
(A) अग्निकोण
(B) उदीची
(C) प्राची
(D) ईशान
उत्तर- (D)
39. जिसका जन्म कन्या के गर्भ से हुआ
हो?
(A) कन्यापुत्र
(B) कानीन
(C) अवैधपुत्र
(D) कुमारीसुत
उत्तर- (B)
40. हवन में जलाने वाली लकड़ी
(A) हवन
सामग्री
(B) वनकाष्ठ
(C) शुष्ककाष्ठ
(D) समिधा
उत्तर- (D)
41. सत्, रज् व तम् से परे
(A) गुणातीत
(B) गूढ़ोक्ति
(C) गूढोत्तर
(D) गवेषण
उत्तर- (A)
42. आधी रात का समय
(A) शर्वरी
(B) विभावरी
(C) निशा
(D) निशीथ
उत्तर- (D)
43. कमल से युक्त जलाशय
(A) सरोवर
(B) शतदल
(C) नीरज
(D) पद्माकर
उत्तर- (D)
44. 'जिसकी पहले आशा नहीं की गई'
(A) अकल्पित
(B) अकल्पनीय
(C) अप्रत्याशित
(D) आशातीत
उत्तर- (C)
45. 'किसी भी पक्ष का समर्थन नहीं करने
वाला'
(A) निराप
(B) निष्पक्ष
(C) तटस्थ
(D) दत्तचित्त
उत्तर- (C)
46. 'युयुत्सु' का अर्थ है?
(A) युद्ध
में अमर होने वाला
(B) युद्ध
की इच्छा
(C) युद्ध
की इच्छा रखने वाला
(D) दूसरों
को रुलाने वाला
उत्तर- (C)
47. 'जिसमें अपमान का भाव हो, वह हँसी' क्या कहलाती है?
(A) हास
(B) परिहास
(C) व्यंग्य
(D)उपहास
उत्तर- (D)
48. 'अच्छाई और बुराई को पहचानने का
गुण' कहलाता हैं?
(A) ज्ञान
(B) परिज्ञान
(C) विवेक
(D) विद्वत्ता
उत्तर- (C)
0 Comments