Giriraj current affairs June second week 2022/ गिरिराज करेंट अफेयर्स जून दूसरा सप्ताह 2022
सामान्य ज्ञान: General knowledge
प्रत्यक्ष विदेशी निवेश क्या है?
डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (एफडीआई) यानी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश वह निवेश होता है जो किसी एक की कंपनी या व्यक्ति द्वारा दूसरे देश में स्थित व्यवसाय हितों के लिए किया जाता है। आम तौर पर, एफडीआई तब होता है जब कोई निवेशक विदेश में व्यवसाय प्रचालन की स्थापना करता है या किसी दूसरे में विदेशी व्यवसाय एसेट की खरीद करता है। एफडीआई पोर्टफोलियो निवेश से अलग होता है जिसमें निवेशक विदेश स्थित कंपनियों में केवल इक्विटियों की खरीद करता है ।
1. पिन घाटी राष्ट्रीय उद्यान हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है ?
2. कालाटोप वन्यजीव अभयारण्य कहां है ?
3. कुल्लू राज्य की स्थापना किसने की ?
4. मियां चूचू और वैद्य सूरत सिंह कहां हुए विद्रोह के नेता थे?
5. 'विश्व दूरसंचार और सुचना समाज दिवस' कब मनाया जाता है ?
6. हाल ही में 'विश्व मधुमक्खी दिवस' कब मनाया गया है ?
7. हुनर हाट के 41 वें संस्करण का उद्घाटन कहां हुआ है ?
8. हाल ही में अब्दुल गफ्फार चौधरी का निधन हुआ वे कौन थे ?
9. किस राज्य सरकार ने हाल ही में पहला सरकारी OTT मंच शुरू किया है ?
10. भारत के किस शहर में मेडम तुसाद संग्रहालय शुरू होगा ?
11. किस राज्य सरकार ने 'नंजरायण झील' को 17वेंपक्षी अभयारण्य के रूप में अधिसूचित किया है ?
12. 'प्लेस कोल्ड होम' नामक उपन्यास किसने लिखा है ?
13. 'अंतराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस' कब मनाया गया ?
14. हाल ही में किस पर्वतारोही ने 16वीं बार माउन्ट एवरेस्ट फतह किया है ?
15. कौनसा देश जर्मनी को पछाड़ कर चौथा सबसे बड़ा वाहन बाजार बना है ?
Answer keys उत्तर - 1. लाहौल स्पीति,
2. चंबा,
3. बिहंगमणि पाल,
4. सिरमौर,
5. 17 मई,
6.20 मई,
7. आगरा,
8. गीतकार,
9. केरल,
10. नोएडा,
11. तमिलनाडु,
12. प्रीति शेनॉय,
13. 18 मई,
14. केंटन कूल,
15. भारत ।
0 Comments