#Geography TOP 20 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
Q.1. विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी कौनसी है
राइन
Q.2. सदाबहार वन पाये जाते हैं
विषुवतीय क्षेत्र में
Q.3. किसे ‘भूमध्यसागर की कुंजी’ कहा जाता है
जिब्राल्ट जल सन्धि
Q.4. ‘हजार झीलों की भूमि’ के नाम से कौन प्रसिद्ध है
फिनलैंड
Q.5. ‘श्वेत पेरिल गणतंत्र’ के नाम से भी कौन सा देश जाना जाता है
बेलारूस
Q.6. ‘मलेशिया की सिलिकॉन घाटी’ किसे कही जाती है
पेनाग
Q.7. ‘ब्रॉड वे’ के नाम से कौन सा नगर जाना जाता है
न्यूयॉर्क
Q.8. ‘क्वेकर सिटी’ के उपनाम से कौन सा नगर जाना जाता है
फिलाडेल्फिया
Q.9. किस देश का प्राचीन नाम पर्शिया है
ईरान
Q.10. जाम्बिया का प्राचीन नाम क्या है
उत्तरी रोडेशिया
Q.11. ‘सेकेण्ड न्यूफाउण्डलैंड’ के नामसे कौन सा देश प्रसिद्ध है
जापान
Q.12. किस देश को ‘वनों का देश’ कहा जाता है
कांगो प्रजातांत्रिक गणतंत्र
Q.13. ‘स्वर्णिम पैगोडा का देश’ के नाम से कौन सा देश जाना जाता है
म्यांमार
Q.14. लदांग चलवासी कृषि किस देश से सम्बन्धित है
मलेशिया
Q.15. विश्व में निकेल का सबसे बड़ा निर्यातक देश कौनसा है
कनाडा
Q.16. मेसाबी रेंज किसके सम्बन्धित है
लौह अयस्क
Q.17. विश्व में चाँदी का सबसे बड़ा उत्पादक कौन है
मैक्सिको
Q.18. मुम्बई से युरोप जाने के लिये किस नहर जलमार्ग से होकर गुजरना पड़ेगा
स्वेज
Q.19. मेघ गर्जन वायुमण्डल की किस परत में होता है
क्षोभ मण्डल
Q.20. संचार उपग्रह किस वायुमण्डल स्तर में स्थित होते हैं
आयन मण्डल
0 Comments